देश में हवाई किराये को स्पाइसजेट के सीईओ का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

स्पाइसजेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय सिंह ने कहा है कि देश में ‘अधिक तर्कसंगत हवाई किराये’ की जरूरत है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 May 2023, 6:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: स्पाइसजेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय सिंह ने कहा है कि देश में ‘अधिक तर्कसंगत हवाई किराये’ की जरूरत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गो फर्स्ट द्वारा दिवाला समाधान के लिए आवेदन करने के बाद हवाई किरायों में वृद्धि की संभावना पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ‘अस्थायी तौर’ पर होगा।

उन्होंने गो फ़र्स्ट के घटनाक्रम को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और उम्मीद जताई कि एयरलाइन इस अवसर का लाभ मुद्दों को हल करने के लिए उठाएगी।

गो फर्स्ट द्वारा दिवाला समाधान के लिए आवेदन करने पर हवाई किराये में वृद्धि को लेकर सिंह ने कहा, ‘यह अस्थायी है।’’

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब आपूर्ति और मांग का अंतर होता है, तो हवाई किराये में वृद्धि होती है। लेकिन आपने देखा होगा कि पिछली बार एक एयरलाइन का परिचालन बंद हुआ था तो कुछ समय के लिए मांग-आपूर्ति का अंतर पैदा हो गया था। लेकिन बाद में प्रणाली में क्षमता लौटने के साथ किराये सामान्य हो गए थे।

उन्होंने आगे कहा कि हवाई किराये कम रहने के दौरान देश में हवाई यात्रा काफी तेजी से बढ़ी थी लेकिन कई बार इससे एयरलाइंस के लिए मुश्किलें भी आती हैं।

उन्होंने कहा कि देश में अधिक सुसंगत हवाई किराये की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में हवाई किराये सुसंगत होंगे।

एसोचैम के एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बात करते हुए सिंह ने कहा कि इसकी ‘बिल्कुल संभावना नहीं’ है कि एक एयरलाइन ठप होने से विमानन क्षेत्र प्रभावित होगा। सिंह एसोचैम के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने कहा कि आप आंकड़े देखें। ‘‘30 अप्रैल को 4,50,000 लोगों ने हवाई यात्रा की थी जो एक रिकॉर्ड है।’’

अपने बेड़े में 25 विमान जोड़ने की स्पाइसजेट की योजना पर उन्होंने कहा, ‘‘कोविड महामारी के हमारे कई विमान खड़े हो गए थे। मांग के पुनरुद्धार के साथ हम इन सभी विमानों को परिचालन में लाना चाहते हैं।’’

Published : 
  • 4 May 2023, 6:12 PM IST

Related News

No related posts found.