महराजगंज: कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, कपकपाती ठंड में ट्रेनों का इंतजार करते दिखे यात्री

डीएन संवाददाता

इस वर्ष ठंडी में शीतलहर के आज दूसरे दिन कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। तमाम ट्रेन देरी से भी चल रही है। जिससे यात्रियों की समस्याएं ठंडी में बढ़ गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर



सिसवा बाजार (महराजगंज) उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का असर शनिवार की भोर रेलवे की पटरियों पर नजर आने लगा।  जिसके कारण गोरखपुर-नरकटियागंज रूट की दो एक्सप्रेस ट्रेन सहित तीन पैसेंजर ट्रेने विलंब से चल रही हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को घने कोहरे होने के कारण सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री खुले आसमान के नीचे कड़कड़ाती ठंड में ट्रेन की प्रतीक्षा करते दिखे। जो किसी मुश्किल से कम नहीं है।

आंनद बिहार से मुजफ्फरनगर को जाने वाली 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की भोर 5.3 अपने निधारित समय से दो घंटा विलंब से 7.3 बजे सिसवा पहुंची। 
जबकि गोरखपुर-नरकटियागंज 05096 पैसेंजर 50 मिनट व नरकटियागंज-गोरखपुर 05497, 15 मिनट व आंनद बिहार - रक्सौल 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन 55 मिनट विलंब से पहुंची।

सिसवा नगर व क्षेत्र से बिहार व गोरखपुर जाने वाले यात्री रणविजय यादव, परमेश, रामगोपाल जायसवाल, किशन कुमार, बबीता ने कहा कि घंने कोहरे होने के कारण ट्रेन सिसवा स्टेशन पर विलंब सें पहुंची। जिसमें हमे इस कड़कड़ाती ठंड में प्लेटफार्म पर घंटों प्रतीक्षा करना पड़ा।










संबंधित समाचार