Uttar Pradesh: बुजुर्गों की सुविधाओं का रखा जाएगा खास ख्याल, वृद्धाश्रमों की होगी जांच

यूपी के जिलों में सरकारी मदद से चल रहे वृद्धाश्रमों में अनियमितता की जांच कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने आदेश जारी दिये हैं। इस मामले में पहले ही कई फर्मों को ब्लैक लिस्ट में डाला जा चुका है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2019, 4:53 PM IST

लखनऊः यूपी के वृद्धाश्रमों में अनियमितता की शिकायतें मिलने के बाद योगी सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ये सभी वृद्धाश्रम एनजीओ की मदद से फिलहाल चलाए जा रहे हैं। गौरतलब है की प्रदेश के देवरिया जिले को छोड़कर सभी 74 जिलों में एक वृद्धाश्रम चल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh में घर के बाहर मैदान में खड़ी कारों में लगी आग, जलकर हुई खाक

वृद्धाश्रम

जानकारी के मुताबिक संभल, रामपुर जैसे जिलों में संचालित वृद्धाश्रमों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर ये फैसला लिया गया है। इन वृद्धाश्रमों में निर्माण कार्य में धांधली समेत बदइंतजामी की शिकायते मिली थी। इसके लिए जिलों में संबंधित एनजीओ को नोटिस भेजकर जबाब देने को कहा गया है। 

यह भी पढ़ें: लाल जोड़े में सजी दुल्हन ने किया ऐसा काम की पुलिस तक पहुंचा मामला

बता दें कि पिछले साल छात्रों को जारी की जाने वाली छात्रवृत्ति में भी काफी गड़बड़ी की शिकायते आई थी। जिस पर कारवाई न किए जाने से समाज कल्याण विभाग की काफी किरकिरी हुई थी।

Published : 
  • 16 November 2019, 4:53 PM IST