सपा विधायकों ने किया विधान भवन परिसर में प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को विधान भवन परिसर में प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सपा विधायकों ने किया विधान भवन परिसर में प्रदर्शन
सपा विधायकों ने किया विधान भवन परिसर में प्रदर्शन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को विधान भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिये सपा सदस्यों ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधान भवन परिसर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

सपा विधायकों का यह प्रदर्शन प्रदेश में बेरोजगारी, अस्पतालों में मरीजों को हो रही परेशानियों, बुलडोजर के बेजा इस्तेमाल और किसानों की सिंचाई की समस्या समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा सदस्यों ने मंगलवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन विरोध स्वरूप काले कपड़े पहने और एक विधायक ने अपने कुर्ते पर सरकार विरोधी नारे भी लिखवाये।

शीतकालीन सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को फोन, राजनीतिक पोस्टर या झंडे ले जाने पर रोक लगा दी गयी है।










संबंधित समाचार