Azam Khan: एसपी नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, जानिये ये अपडेट

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 May 2022, 1:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान की तबियत अचानक खराब हो गई है। आजम खान को रविवार तड़के इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लने में दिक्कतों का सामना करना पडा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही आजम खान दिल्ली आए थे। उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके अलावा आजम को कमजोरी भी महसूस हो रही थी।

स्वास्थ्य में गिरावट के बाद आजम खान को रविवार सुबह 3-4 बजे के बीच दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

आजम खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल द्वारा जल्द आजम की तबीयत को लेकर जल्द मेडिकल बुलेटिन जार किया जायेगा।

Published : 
  • 29 May 2022, 1:01 PM IST

Related News

No related posts found.