Uttar Pradesh: पांच साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री भगवत सरन समेत 9 फरार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में बरेली की एक अदालत ने पांच साल पुराने मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता व पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार समेत नौ लोगों को फरार घोषित कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 January 2023, 6:18 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली की एक अदालत ने पांच साल पुराने मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता व पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार समेत नौ लोगों को फरार घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बसपा सांसद के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट

एमएलए- एमपी कोर्ट में साल 2017 में नवाबगंज में मारपीट व जानलेवा हमले मामले में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार समेत नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया था।

गैर जमानती वारंट होने के बावजूद वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए।

यह भी पढ़ें: मुंबई में बोले सीएम योगी- UP को एक लाख करोड़ डॉलर इकोनामी बनाने में बैंक करें सहयोग

पुलिस भी उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी। अब कोर्ट ने वीरपाल सिंह गंगवार, विनोद दिवाकर ,अनिल गंगवार, तरुण उर्फ अंशु योगेंद्र सिंह गंगवार, ओमेंद्र सिंह गंगवार, पुरुषोत्तम गंगवार, भगवत शरण गंगवार, शेर सिंह गंगवार व सुधीर कुमार मिश्रा के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत गिरफ्तारी का आदेश दिया है।(वार्ता)

Published : 
  • 5 January 2023, 6:18 PM IST

Related News

No related posts found.