सपा प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की मुलाकात, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर सौंपी ये शिकायतें

समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर अपना एक शिकायती पत्र सौंपा। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 November 2022, 5:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को सपा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ से मुलाकात की। सपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन अधिकारी से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जसवंतनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 4 थानाध्यक्षों को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने औऱ वहां समाजवादी पार्टी के समर्थकों-कार्यकर्ताओं का बेवजह उत्पीड़न किये जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। सपा ने निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिये इन सभी पर तत्काल प्रभाव से रोक की मांग की। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे अपने शिकायती पत्र में राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि 21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 में विधानसभा 199-जसवन्तनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थानाध्यक्ष बैदपुरा राजीव यादव, थानाध्यक्ष चौबिया जय प्रकाश यादव, थानाध्यक्ष जसवन्तनगर सलमान सिद्दीकी और पुलिस थानाध्यक्ष भरथना को जबरन अवकाश पर भेज दिया गया है। 

सपा ने कहा कि जसवन्तनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में जिला पुलिस प्रशासन के थानों व चौकियों के पुलिस कर्मियों द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को चिन्हित करके उनके दो पहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग (जांच) के नाम पर उन्हें अकारण, अनावश्यक, वैध कागजातों के रहते हुए भी उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। सपा से जुड़े लोगों को कई घण्टो तक रोककर रखा जाता है, ताकि वे चुनाव प्रचार न कर सके। उनके वाहनों को भी सीज कर दिया जा रहा है। 

सपा का कहना है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के नाम पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों को चुनाव प्रचार से रोकने तथा उनको हतोत्साहित करने व उनमें भय पैदा करने की साजिश हो रही है।

सपा ने निर्वाचन आयोग से स्वतंत्र, निश्पक्ष, निर्भीक व  भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिये उक्त थानाध्यक्षों को जबरन अवकाश पर भेज देने के आदेश को निरस्त करने, उनकी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द करने और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं समर्थकों का अकारण उत्पीड़न बंद करने की मांग की है।  चिन्हित करके दो पहिया चार पहिया वाहनों की अनावश्यक, जबरन चेकिंग की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाये, जिससे कि हो सके। 

सपा प्रतिनिधिमंड में राजेन्द्र चौधरी के साथ के. के. श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह यादव भी प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे।

Published : 
  • 25 November 2022, 5:39 PM IST

Related News

No related posts found.