

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शपथ ग्रहण समारोह में जा रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को दो दिन पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर योगी सरकार ने रोक दिया था। अब अखिलेश ने एक बार फिर ऐलान किया है कि वे इलाहाबाद जा रहे हैं और उन्होंने बाकायदे इसके लिए तारीख औऱ विस्तृत प्रोग्राम का ऐलान कर दिया है।
इलाहाबाद: दो दिन पहले मचे हंगामे के बाद एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वे 23 फरवरी को इलाहाबाद जायेंगे।
इसके लिए समाजवादी पार्टी ने बाकायदे उनका विस्तृत प्रोग्राम भी जारी कर दिया है।
अखिलेश घायल सपा कार्यकर्ताओं और छात्रों से भी मुलाकात करेंगे।
वे छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष रिचा सिंह के घर जायेंगे फिर वहां से सपा के जिला कार्यालय पहुचेंगे। उनका इलाहाबाद में साधु संतों से भी मिलने का कार्यक्रम है।
No related posts found.