फतेहपुर: सपा प्रत्याशी नज़ाकत ख़ातून ने किया नामांकन
निकाय चुनाव के लिये नज़ाक़त ख़ातून ने सपा प्रत्याशी के रूप में पालिका अध्यक्ष पद हेतु नामांकन कराया। निकाय चुनाव में अधिकांश राजनीतिक पार्टियों ने अध्यक्ष पद के साथ-साथ वार्ड के मेम्बर्स को भी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है..
![नामांकन कराती नज़ाकत ख़ातून](https://static.dynamitenews.com/images/2017/11/09/sp-candidate-filled-nomination-local-body-poll/5a04603b41db7.jpeg)
फतेहपुर: निकाय चुनाव के लिये उम्मीदवार नज़ाक़त ख़ातून ने सपा प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद हेतु नामांकन कराया। इस अवसर पर पर सपा के कई कद्दावर नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: टिकट न मिलने से बागी कांग्रेसी नेता जूली ने भराया पत्नी का नामांकन
निकाय में अधिकांश राजनीतिक पार्टियों ने अध्यक्ष पद के साथ-साथ वार्ड मेम्बर्स को भी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। इस मौके पर सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान ने विकास के मुद्दे को उठा कर सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर से अर्चना गुप्ता और खागा से अखिलेश पांडे ने भरा नामांकन, कांग्रेस में मचा घमासान खत्म