दक्षिण-पश्चिम दिल्ली हत्या: घर में पीड़िता के आखिरी घंटों के सीसीटीवी फुटेज निकाले गये

पुलिस ने बुधवार को निक्की यादव के उत्तम नगर स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकाला तो पता चला कि 23 वर्षीय महिला अपने पुरुष मित्र द्वारा हत्या किये जाने से घंटों पहले छोटे-मोटे काम कर रही थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 February 2023, 6:42 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  पुलिस ने बुधवार को निक्की यादव के उत्तम नगर स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकाला तो पता चला कि 23 वर्षीय महिला अपने पुरुष मित्र द्वारा हत्या किये जाने से घंटों पहले छोटे-मोटे काम कर रही थी।

यह फुटेज नौ फरवरी की है, जिस दिन उसके पुरुष मित्र साहिल गहलोत की सगाई थी। यादव ने कथित रूप से गहलोत से मिलने के लिए फोन किया और शादी करने के उसके फैसले पर अपनी नाखुशी जताई।

पहले फुटेज में, जो दोपहर एक बजकर 10 मिनट का है, दिखाया गया है कि निक्की कपड़े लेकर ऊपर अपने किराये के घर में जा रही है।

दूसरे फुटेज में, जो रात नौ बजकर 27 मिनट का है, में दिखाया गया कि वह परिसर छोड़ने से पहले अपने किराये के मकान से झांक रही है। वह एक मिनट के अंदर लौटती दिखती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम और सबूत एकत्र करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि हत्या के दिन की घटनाओं का क्रम सुनिश्चित किया जा सके।’’

पुलिस ने कहा कि यादव की कथित तौर पर उसके 24 वर्षीय पुरुष मित्र ने हत्या कर दी थी जिसने महिला के शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रखा और उसी दिन दूसरी महिला से शादी रचाने के लिए रवाना हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि निक्की इस बात से नाखुश थी कि गहलोत शादी कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी की सगाई के दिन नौ फरवरी को निक्की ने उसे फोन किया और उत्तम नगर में अपने फ्लैट पर आने के लिए कहा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी अपनी कार में पीड़िता के घर गया और उसे वहां से लेकर चला गया। लेकिन निक्की उस पर शादी नहीं करने का दबाव बनाती रहीं। निक्की ने उसके साथ गोवा जाने की योजना पहले ही बना ली थी और नौ फरवरी की तारीख का टिकट बुक करा रखा था।’’

अधिकारी के मुताबिक निक्की ने उससे गोवा चलने के लिए कहा, लेकिन साहिल ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर दोनों में बहस हुई और गुस्से में आकर साहिल ने अपनी कार के अंदर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि कथित हत्या नौ-दस फरवरी की दरमियानी रात को हुई थी और इस मामले में दिल्ली के मितरांव गांव निवासी आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published : 
  • 15 February 2023, 6:42 PM IST

Related News

No related posts found.