Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: बेलगाम बस कपड़े की दुकान घुसी, महिला घायल, इलाके में मचा हड़कंप

यूपी के सोनभद्र में शुक्रवार को एक बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: बेलगाम बस कपड़े की दुकान घुसी, महिला घायल, इलाके में मचा हड़कंप

सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के चूड़ी गली मोड़ सुभाष चौराहे के पास एक बस अनियंत्रित होकर कपड़े की दुकान में घुस गई। जिससे दुकान का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज़ के लिए प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया लेकिन उसकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ देख वाहन चालक मौके से फरार हो गया। 

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज धर्म नाथ सिंह स्थानीय लोगों को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस का ब्रेक फैल होने से घटना घटित हुई। 

घटना के बाद पीड़ित हुए नुकसान की भरपाई की मांग के लिए अड़े रहे। पुलिस ने उन्हें समझा कर थाने में लिखित प्रार्थना देने की बात पर आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

Exit mobile version