सोनभद्र: स्वर्ण युवक की पिटाई के मामले में सड़क पर उतरे लोग, भीड़ को देखकर भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल

यूपी के सोनभद्र में स्वर्ण युवक के साथ मारपीट के मामले में लोगों का गुस्सा फूटता जा रहा है। लोगों की भीड़ देखकर छावनी में बदला गया स्वर्ण जंयती चौक। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 July 2024, 5:48 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उंचडीह गांव में स्वर्ण युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा सही से कार्यवाही ना करने व जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात असलहा बाबू के पुत्र को गिरफ्तार ना करने के विरोध में स्वर्ण जंयती चौक पर जुटे स्वर्ण समाज के लोग। लोगों की भीड़ देखकर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। 

 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्वर्ण युवक की पिटाई करने के मामले में स्वर्ण समाज के लोगों ने एकजुट होकर स्वर्ण जयन्ती चौक पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। लोगों ने फरार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए स्वर्ण जंयती चौक को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात असलहा बाबू के पुत्र की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन के आगे रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की खानापूर्ति कार्रवाई में अब तक एक महिला सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है अन्य आरोपी फरार है।

मौके पर तैनात पुलिस बल

भाजपा सदर विधायक की अगुवाई में स्वर्ण समाज ने कोतवाली में धरना भी दिया था। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम व गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग भी की। 

Published : 
  • 6 July 2024, 5:48 PM IST

Related News

No related posts found.