सोनभद्र: तेज़ रफ़्तार अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से बाल बाल बचा पति, पत्नी की मौत

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र के अनपरा थाना के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के अनपरा रेलवे क्रासिंग पूल पर बुधवार दोपहर अज्ञात ट्रेलर के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि पति बाल-बाल बचा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रेलर की चपेट में आने से बाल बाल बचा पति, पत्नी की मौत
ट्रेलर की चपेट में आने से बाल बाल बचा पति, पत्नी की मौत


सोनभद्र: अनपरा थाना के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के अनपरा रेलवे क्रासिंग पूल पर बुधवार दोपहर अज्ञात ट्रेलर के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि पति बाल-बाल बचा गया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अनपरा थाना अंतर्गत रेनुसागर चौकी क्षेत्र के वार्ड नं 20 टैगोर नगर के डीह बाबा रोड गली समीप निवासी अजीत गुप्ता (37) पुत्र रामदास गुप्ता दोपहर 12:30 करीब अपने पत्नी लक्ष्मी गुप्ता(33) के साथ कौवानाला स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण योजना से फार्म भरकर पति पत्नी अपने घर को वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें | Crime In Mumbai: विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या की, शव को जंगल में फेंका

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के अनपरा मोड समीप स्थित रेलवे क्रासिंग पुल पर औड़ी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात ट्रेलर मैं पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर के दौरान पति बाल बाल बच गया और पत्नी चपेट में आने से घायल हो गई मौके से ट्रेलर शक्तिनगर की ओर फरार हो गया।

घटना की जानकारी पर आसपास के मौजूद लोगों द्वारा घायल महिला को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने घायल महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अनपरा और रेनुसागर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार द्वारा दी गई। लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए दुद्धी भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली हाई कोर्ट ने पत्नी के अधिकारों पर सुनाया ये बड़ा फैसला, कहा- वह केवल पति की सहायक नहीं










संबंधित समाचार