सोनभद्र: सिल्थरी नहर में युवक का शव मिलने के बाद पुलिस पर निकला परिजनों का गुस्सा, आला अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

यूपी के सोनभद्र में नहर में युवक का शव मिला। शव व शरीर पर लगे चोट के निशान देखने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 July 2024, 1:51 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के  सिल्थरी नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की सिल्थरी नहर में स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह चुर्क वार्ड नम्बर 7 के निवासी युवक आनंद चौहान पुत्र छोटेलाल उम्र 20 वर्ष का शव देखा। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तो मौके पर एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ चारु द्विवेदी और कोतवाल पहुंच गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

बताया जाता है कि शव पर चोट के निशान थे और खून भी लगा हुआ था। परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई है। परिजन शव को देखकर आक्रोशित हो उठे और पुलिस को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। इस दौरान मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी और सीओ चारु द्विवेदी ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और जल्द से जल्द कार्यवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि बीते दिनों उनका गांव के ही दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ हुआ था,परिजन उसी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि तीन-चार दिन पहले ही आनंद का दूसरे समुदाय के इनामुल शाह के परिवार के साथ झगड़ा हुआ था,परिजन उसी के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। एडिशनल एसपी ने कहा कि जैसी तहरीर परिजनों द्वारा प्राप्त होगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल एसपी बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Published : 
  • 18 July 2024, 1:51 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement