

वेदांता लिमिटेड ने सोनल श्रीवास्तव को एक जून से अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वेदांता लिमिटेड ने सोनल श्रीवास्तव को एक जून से अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।
वेदांता ने बयान में सोनल की नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा कि उनके पास वित्तीय क्षेत्र में काम करने का 26 वर्षों का अनुभव है। इसके पहले वह होल्सिम ग्रुप में एशिया-प्रशांत, पश्चिम एशिया और अफ्रीका क्षेत्र की सीएफओ के पद पर तैनात थीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने उनकी नियुक्ति पर कहा, ‘‘उनका वैश्विक अनुभव और मजबूत वित्तीय परिणाम देने का उनका कामयाब रिकॉर्ड उन्हें मूल्यवान सहयोगी बनाता है। हमें यकीन है कि वह कंपनी के भविष्य में अहम भूमिका निभाएंगी।’’
No related posts found.