Crime in Fatehpur: पत्नी के ससुराल से वापस न आने पर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर जिले में गुरुवार को नाराज पत्नी को साली के घर बुलाने युवक पहुंचा था। जिद पर अड़ी महिला पति के साथ जाने इनकार कर दिया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पत्नी से नाराज पति ने उठाया कदम
पत्नी से नाराज पति ने उठाया कदम


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पति के लाख मान मनौव्वल के बाद भी पत्नी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। जिद पर अड़ी पत्नी के आगे बेबस पति ने खुद से ही चाकू से अपनी गर्दन काट ली और लहूलुहान कर लिया। इसके बाद गंभीर हालत में उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर भागे। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थरियांव थाना क्षेत्र के बरियारपुर मजरे औरेई गांव का है।

झगड़े के बाद बहन के ससुराल चली गई थी
जानकारी के अनुसार, कौशांबी जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई मजरे लोधन का पुरवा गांव निवासी सीताराम लोधी का पत्नी रूपा देवी से कुछ दिन पहले घरेलू कलह के चलते विवाद हो गया था।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: मां दुर्गा मंदिर से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

इससे नाराज पत्नी थरियांव थाना क्षेत्र के बरियापुर मजरे औरेई गांव अपनी बहन के ससुराल चली गई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार को सीताराम साढूं के घर पहुंचा और पत्नी को साथ चलने के लिए बड़ी आरजू मिन्नतें की लेकिन पत्नी जिद पर अड़ी थी। उसने साथ जाने से इनकार कर दिया।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
इसके बाद सीताराम ने गुस्से में आकर आत्मघाती कदम उठाते हुए चाकू से खुद की गर्दन काट ली। हादसे में युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिरा और तड़पने लगा। यह देख मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

परिजन आनन-फानन गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां युवक का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: लोग खटखटाते रहे दरवाजा, कमरा खुला तो नजर आया दिल दहलाने वाला मंजर

थानाध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी में विवाद के बाद घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार