महराजगंज: सेंटर से बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कराहट, बोर्ड परीक्षा के प्रथम पाॅली की परीक्षाएं संपन्न… जानें अपडेट

जिले में बोर्ड परीक्षाओं के प्रथम दिन व पहली पाॅली की परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हुईं। परीक्षा देने के बाद सेंटर से बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कराहट उनकी खुशियों को व्यक्त कर रही थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2024, 1:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: हाईस्कूल परीक्षार्थियों की हिंदी एवं इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा सभी केंद्रों पर आज गुरुवार को आयोजित कराई गई। केंद्रों पर पुलिस बल के अलावा शिक्षक, केंद्र व्यवस्थापक मानीटरिंग करते रहे।  

बृजमनगंज में यह रही गतिविधि
बृजमनगंज क्षेत्र में महात्मा गांधी इंटर कालेज, आलमाईटी पब्लिक इंटर कालेज, किसान इंटर कालेज, बरगाहपुर और रमानाथ उमाशंकर इंटर कालेज फुलमनहा, लेहड़ा में आज उप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन पहला पेपर हिन्दी और सैन्य विज्ञान का समाप्त हुआ। परीक्षार्थियों ने काफी उत्साहित होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशासन के कुशल निर्देशन में यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस क्षेत्र में कहीं किसी अप्रिय गड़बड़ी की सूचना नहीं है।

गवाही देते नजर आए चेहरे

कोल्हुई, निचलौल, नौतनवा, सिसवा, फरेंदा आदि केंद्रों पर परीक्षा देने के बाद बाहर निकलते विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कराहट उनके पेपर सही होने की गवाही दे रहे थे।