Micromax in 1b की पहली सेल आज, जानियें फीचर से लेकर इसकी कीमत के बारे में

माइक्रोमैक्स ने हाल में इन-सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन फोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1b लॉन्च किए हैं। वहीं इनमें से एक माइक्रोमैक्स के in 1b स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानियें फीचर से लेकर इसकी कीमत के बारे में।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2020, 11:34 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: माइक्रोमैक्स ने हाल में इन-सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन फोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1b लॉन्च किए हैं। वहीं इनमें से एक माइक्रोमैक्स के in 1b स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू हो रही है। 

Micromax In 1b स्मार्टफोन में कुल तीन कैमरे 

बता दें कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से सेल शुरू होगी। ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर भी मिलने वाले हैं। अगर Micromax In 1b स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है। इसके साथ ही इसमें कुल तीन कैमरे हैं।

इस फोन की कीमत इस प्रकार है 

यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और 6.52-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले से लैस है। यदि इसके कीमत की बात करें तो माइक्रोमैक्स In 1b स्मार्टफोन के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।

No related posts found.