चंपावत में स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम की शुरुआत, मुख्यमंत्री बोले यह शिक्षा के क्षेत्र को देगा नए आयाम

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में प्राथमिक शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए चंपावत में 'स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक' योजना की शुरुआत की । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

धामी ने 'स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक' योजना की शुरुआत की
धामी ने 'स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक' योजना की शुरुआत की


चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में प्राथमिक शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए चंपावत में 'स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक' योजना की शुरुआत की ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां अपने विधानसभा क्षेत्र से योजना की शुरूआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श चंपावत एवं आदर्श उत्तराखंड बनाने की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के जरिए ​नवाचार का यह प्रयास प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में नए आयाम स्थापित करेगा ।

उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में अभिनव और अपनी तरह का पहला अध्ययन कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए राज्य सरकार और संपर्क फाउंडेशन की यह साझेदारी शिक्षा की बेहतरी के लिये है।

इस योजना को संचालित करने वाले संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विनीत नायर ने बताया कि शुरुआत में जिले के 137 प्राथमिक विद्यालयों को इससे जोड़ा जाएगा जिससे 5484 बच्चे लाभान्वित होंगे ।

उन्होंने बताया कि पांच साल में प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूल इसकी परिधि में आ जाऐंगे ।

नायर ने कहा कि योजना का उद्देश्य प्रत्येक विद्यालय को स्मार्ट क्लास उपलब्ध करना है तथा शिक्षकों को भी स्मार्ट क्लास के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे प्रदेश के नैनिहाल आधुनिक तकनीक के जरिए भविष्य के साथ कदमताल कर सकें ।










संबंधित समाचार