इटावा-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में छह व्यक्ति घायल

डीएन ब्यूरो

इटावा-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बृहस्पतिवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक निजी बस का ड्राइवर और परिचालक समेत छह लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना


इटावा (उप्र): इटावा-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बृहस्पतिवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक निजी बस का ड्राइवर और परिचालक समेत छह लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाना के एसएचओ सुधीर कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यह दुर्घटना उस समय घटी, जब तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने अड्डा भगवान गांव के पास ओवरटेक करने की कोशिश में एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी और अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रही एक निजी बस ट्रक उससे टकरा गई।

यह भी पढ़ें | अमेठीः तीन भीषण सड़क हादसों में कहीं उड़े कार के परखच्चे तो कहीं ट्रैक्टर हुआ कबाड़ा

इस टक्कर से बस के ड्राइवर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर एवं परिचालक समेत छह लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रैक्टर भी सड़क के किनारे पलट गया।

यह भी पढ़ें | अमेठी: ट्रक और एंबुलेंस की भीषण भिड़ंत में चालक की मौत, पांच लोग घायल

 










संबंधित समाचार