पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घर के भीतर विस्फोट में छह लोगों की मौत, तीन घायल

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को एक घर में हुए विस्फोट में एक ही परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विस्फोट (फाइल)
विस्फोट (फाइल)


लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को एक घर में हुए विस्फोट में एक ही परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना पंजाब प्रांत के कोट अड्डू जिले में हुई।

पुलिस के मुताबिक, डेरा दीन पनाह निवासी मोहम्मद इकबाल कबाड़ का कारोबार करते थे और कभी-कभी इससे जुड़ा कुछ सामान घर में भी रखते थे।

पुलिस ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार सुबह इकबाल के घर के उस कमरे में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जहां कबाड़ का सामान रखा जाता था। इस घटना में इकबाल, उनकी पत्नी हसीना, उनके दो नाबालिग बच्चों और दो महिला रिश्तेदारों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

यह भी पढ़ें | Pakistan Accident: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत, 50 घायल

उसने कहा कि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का मानना है कि घर में कुछ विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी जो घटना का कारण बनी।

पुलिस ने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

इस बीच, पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश और बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

उन्होंने पुलिस प्रमुख से घटना की गहन जांच करने और इस संबंध में 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

 










संबंधित समाचार