मध्यप्रदेश में दो हादसों में छह की मौत, 14 घायल

मध्यप्रदेश के सीहोर और उज्जैन जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2023, 7:57 PM IST
google-preferred

मध्य प्रदेश: सीहोर और उज्जैन जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस उपमंडल अधिकारी (एसडीओपी) शशांक गुर्जर ने कहा कि बुधवार दोपहर सीहोर जिले के बुधनी के पास पाली घाट पर 17 लोगों को ले जा रही एक लोडिंग वैन पलट गई।

उन्होंने कहा कि दोपहर करीब दो बजे आदमपुर गांव के कुछ लोग सलकनपुर की ओर जा रहे थे, तभी वैन पलट कर खाई में जा गिरी, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये। घायलों को ओबेदुल्लागंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोढ़ा ने बताया कि उज्जैन जिले में मंगलवार देर रात उज्जैन-देवास मार्ग पर एक कार के पेड़ से टकरा जाने की घटना में दो नाबालिग लड़कों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि चालक से कार अनियंत्रित हो गयी और यह एक कॉलेज के पास एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

No related posts found.