सीतापुर: सड़क दुर्घटना में बीजेपी एमएलए लोकेंद्र सिंह समेत चार की मौत

यूपी के बिजनौर के नूरपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक लोकेंद्र सिंह समेत चार की सड़क हादसे में मौत हो गई। इनकी मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2018, 9:40 AM IST
google-preferred

सीतापुर: यूपी के बिजनौर के नूरपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक लोकेंद्र सिंह समेत चार की सड़क हादसे में मौत हो गई। इनकी मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

 

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुख की इस घड़ी में वो लोकेंद्र सिंह के परिवार वाले और उनके समर्थक के साथ है। 

 

खबरों के मुताबिक विधायक लोकेंद्र बिजनौर से लखनऊ जा रहे थे, रास्ते में सीतापुर के पास उनकी गाड़ी की ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी। जिसकी वजह से इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। 

 

घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है। 

No related posts found.