Maharashtra : आईआईटी-बी के छात्र की मौत के मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई (आईआईटी-बी) के 18 वर्षीय छात्र की कथित आत्महत्या के मामले में जांच के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छात्र दर्शन सोलंकी
छात्र दर्शन सोलंकी


मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई (आईआईटी-बी) के 18 वर्षीय छात्र की कथित आत्महत्या के मामले में जांच के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गुजरात के अहमदाबाद का निवासी दर्शन सोलंकी आईआईटी-बी में बी. टेक (केमिकल) का प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने 12 फरवरी को परिसर में स्थित छात्रावास के भवन की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

उसके परिवार ने दावा किया कि अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से होने के कारण आईआईटी-बी में उसे भेदभाव का सामना करना पड़ा था। साथ ही परिवार ने उसकी मौत के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई थी।

गुजरात में कांग्रेस विधायक एवं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने सोलंकी की मौत के मामले में एसआईटी से जांच की मांग की थी और इस प्रकरण को ‘‘संदेहास्पद’’ करार दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि 24 फरवरी को सरकार ने सोलंकी की मौत के मामले में जांच का आदेश दिया था।

उन्होंने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम के नेतृत्व में गठित एसआईटी मामले का फिर से अवलोकन करेगी और सोलंकी के माता पिता, घटना के गवाह रहे संस्थान के अधिकारियों एवं छात्रों का बयान दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि एसआईटी विभिन्न छात्र समूहों द्वारा लगाए गए उन आरोपों की भी जांच करेगी कि सोलंकी को जाति आधारित भेदभाव का सामना करना था।

सोलंकी की मौत के बाद यहां पवई पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया था और आईआईटी-बी के छात्रों सहित कई लोगों के बयान लिए थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अब एसआईटी मामले की जांच करेगी।’’

मुंबई पुलिस की एक टीम ने 16 फरवरी को गुजरात का दौरा कर सोलंकी के परिवार का बयान दर्ज किया था।










संबंधित समाचार