Tikri Border Gangrape Case: किसान आंदोलन के दौरान युवती से गैंगरेप मामले में किसान नेता गिरफ्तार

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान टिकी बॉर्डर में पश्चिम बंगाल की युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में किसान नेता अनिल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 June 2021, 9:45 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान टिकरी बॉर्ड पर पश्चिम बंगाल की युवती के साथ गैंगरेप के मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की जांच में जुटी एसआईटी गैंगरेप के मुख्य आरोपी किसान नेता अनिल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल मलिक पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था। अनिल मलिक को कल बुधावर को भिवानी से गिरफ्तार किया गया। मामले में दो आरोप अब भी फरार चल रहे हैं।

किसान आंदोलन में शामिल होन आयी पश्चिम बंगाल की 24 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप के दो अन्य आरोपी अनूप चनौत और अंकुर सांगवान अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले में 20 से ज्यादा किसान और किसान नेताओं से पुलिस ने पूछताछ की है। पीड़िता के पिता ने दो महिलाओं समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज करवाया था। 

गैंगरेप के बाद पीड़िता कथित तौर पर कोरोना संक्रमित हो गई थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके पिता में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) गठित की गई थी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने और किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए दो युवतियों के संग एक पश्चिम बंगाल की 24 वर्षीय युवती भी टिकरी बॉर्डर पर पहुंची थी।  इस 24 वर्षीय युवती के साथ कुछ आंदोलन में शामिल कुछ किसानों द्वारा गैंगरेप किया गया था।

टिकरी बॉर्डर पर रहने के दौरान युवती ने एक वीडियो अपने पिता को भेजा और उसमें कहा कि उसके साथ गलत काम हुआ है। बाद में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
 

Published : 
  • 10 June 2021, 9:45 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement