सिसवा के बीसोखोर में बवाल: प्रधान के पिता की मौत, एसपी प्रदीप गुप्ता का बयान डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्लोगन मिटाने गए प्रधान के पिता की विरोधियों के साथ हुई धक्का-मुक्की में मौत होने की खबर है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 September 2020, 3:43 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार(महराजगंज): कोठीभार क्षेत्र के ग्राम सभा बीसोखोर गांव में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी घटना हो गई। ग्राम प्रधान चंदन प्रजापति के खिलाफ उनके विरोधियों ने उनके घर के सामने एक दी‍वार पर अशोभनीय शब्द लिख दिया। इसे पानी से धुलकर मिटाने गए प्रधान के 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता श्रीनंद प्रजापति की धक्का लगने से मौत हो गई। मौत को लेकर नाराज लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर करीब 1 घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम रखा। बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया।

सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग ग्राम बीसोखोर में शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे प्रधान बेटे के खिलाफ दीवार पर स्लोगन लिखा देख उनके पिता पानी से उसे मिटाने लगे। इसी दौरान विरोधियों से कहासुनी होने लगी और एक युवक ने उन्हें धकेल दिया। इसके बाद वे अचेत होकर गिर गए। मौके पर परिजनों ने उनका इलाज कराने जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

जिला अस्पताल से शव लेकर आये परिजनों ने निचलौल- सिसवा मार्ग पर कटहरी पेट्रोल पंप के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोग तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। सड़क जाम की सूचना पर मौके पर सीओ देवेन्द्र कुमार व एसओ कोठीभार अमरजीत यादव पहुँच गए। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने तहरीर लेकर केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा

सिसवा के बीसोखोर गांव बवाल पर एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि घटना सुबह 6 बजे की है। धक्का देने से प्रधान के पिता की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित थे जिन्हें पुलिस ने शांत करा दिया है। इस मामले में 
एक व्यक्ति कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है। 

Published : 
  • 25 September 2020, 3:43 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement