सिसवा बाजार: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, एक की मौत
महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिसवा (महराजगंज): सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे कोठीभार थानाक्षेत्र के सिसवा निचलौल मुख्य मार्ग पर स्थित बढ़या पुल के पास सड़क किनारे खड़े एक बाइक सवार को दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिस कारण सड़क किनारे खड़ा व्यक्ति गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आ गया जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पत्नी व दो बच्चे घायल हो गए। जिनका सिसवा पीएचसी पर इलाज चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर कार्रवाई में जुट गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुशीनगर जनपद के खड्डा थानाक्षेत्र अंतर्गत कोप जंगल निवासी छोटेलाल सैनी (40) अपनी बुधवार को देर शाम अपनी पत्नी गूंजा देवी, बेटी रितु (8) व बेटा आकाश (9) के साथ बाइक पर सवार होकर कोठीभार थाना क्षेत्र स्थित कटहरी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले। छोटेलाल कोठीभार थानाक्षेत्र के सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर बढ़या पुल के पास रुक कर ठेले से खरीद कर कुछ खा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक दूसरे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें दूसरे बाइक सवार के साथ छोटेलाल सड़क पर गिर गया और निचलौल के तरफ से आ रही गन्ना लदी ट्रक के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं पत्नी गूंजा व दोनों बच्चे घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: धमाके में अपने 5 लोगों को खो चुके निसार की सुध लेने वाला कोई नहीं, कहीं मजहब तो नहीं उपेक्षा का कारण?
VIDEO: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, महराजगंज जिले के सिसवा बाजार की घटना pic.twitter.com/hr4xMr3MZ8
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 16, 2023
राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई में जुट गई। मौका देख ट्रक चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार छोटेलाल हेलमेट नहीं पहना था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ट्रक चालक के नशे ने ली युवक की जान, युवक की मौत से आक्रोशित लोगों का सड़क पर फूटा गुस्सा, देखिये वीडियो
इस संदर्भ में कोठीभार थाना प्रभारी तारकेश्वर वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है व अन्य घायलों को इलाज हेतु सिसवा पीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचाया गया है।