लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल के ICU में भर्ती

सोमवार सुबह लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2019, 5:30 PM IST
google-preferred

मुंबईः लता मंगेशकर को सोमवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। 

यह भी पढ़ें: अक्षय, कैटरीना ने रिक्रिएट किए ‘नमस्ते लंदन’ का सीन

लता मंगेशकर को इस समय आईसीयू में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सोमवार की सुबह दो बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  उनकी हालत नाजुक है और वह आईसीयू में हैं।”

बता दें कि लता मंगेशकर सितंबर महीने में 90 साल की हुई हैं। उन्होनें केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वालीं मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

No related posts found.