सिंगापुर: पीएम ली सीन लूंग ने की घोषणा, खत्म किए जायेंगे समलैंगिक संबंधों पर लगाए गए प्रतिबंध

सिंगापुर समलैंगिक यौन संबंधों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को रद्द कर देगा जिससे देश में ऐसे संबंध कानूनी रूप से वैध हो जायेंगे।प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने यह घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 August 2022, 4:26 PM IST
google-preferred

सिंगापुर: सिंगापुर समलैंगिक यौन संबंधों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को रद्द कर देगा जिससे देश में ऐसे संबंध कानूनी रूप से वैध हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेल: रोमांचक मुकाबले में हारकर भारत को मिला रजत, जानिये खेल की सारी बातें

प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने राष्ट्रीय टीवी पर यह घोषणा की है। उन्होंने कहा , “ 377ए कानून को खत्म करने से देश के कानून वर्तमान सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुरूप हो जायेंगे और मुझे उम्मीद है कि समलैंगिक सिंगापुरियों को कुछ राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने जीता पहला सिंगापुर ओपन खिताब, जानिये किस खिलाड़ी को दी मात

”भारत, ताइवान और थाईलैंड के बाद सिंगापुर ऐसा देश होगा जहां समलैंगिक यौन संबंध कानूनी रूप से वैध होंगे। ।बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में एलजीबीटी कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस कदम को ‘मानवता की जीत’ बताया है।(वार्ता)

Published : 
  • 22 August 2022, 4:26 PM IST

Related News

No related posts found.