सिद्धार्थनगर: बिजली आपूर्ति को लेकर डुमरियागंज SDM ऑफिस का घेराव

जिले में निरन्तर हो रही बिजली कटौती से परेशान जनता ने डुमरियागंज SDM आफिस का घेराव किया और शीघ्र बिजली व्यवस्था ठीक न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 June 2018, 7:38 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति न होने के कारण जनता का गुस्सा निरन्तर बढ़ता जा रहा है। लंबे समय से बाधित विद्युत आपूर्ति से नाराज लगों ने  सपा नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव के नेतृत्व में डुमरियागंज SDM ऑफिस का घेराव किया।

इस मौके पर सपा नेता रामकुमार ने SDM को बिजली कटौती के बाबत एक ज्ञापन भी दिया और क्षेत्र में बिजली की सुचारू आपूर्ति करने की मांग की।

सपा नेता नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगर 1 हफ्ते में बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे लोगों के साथ मिलकर इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। इसलिए जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए।
 

Published :