सिद्धार्थनगर में घूसखोर महिला लेखपाल का कारनामा, कहा- पाँच हजार दो तभी नपेगी जमीन, बांसी में है तैनात

डीएन संवाददाता

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी तहसील में तैनात महिला लेखपाल का ऑडियो वायरल हो रहा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बांसी तहसील (फाइल फोटो)
बांसी तहसील (फाइल फोटो)


बांसी (सिद्धार्थनगर): जनपद के बांसी तहसील पर कार्यरत महिला लेखपाल शालिनी यादव का एक ऑडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। जिसमें वह एक व्यक्ति से जमीन की पैमाइश के लिए पाँच हजार रुपए की घूस मांग रही है।

महिला लेखपाल की हिमाकत तो बिल्कुल हैरान करने वाली है,  वह बेझिझक वह जमीन की पैमाइश कराने आये व्यक्ति से मुँह खोलकर पाँच हजार रुपए की मांग कर ली, अब इन मैडम को क्या पता कि वह लाचार गरीब इन्हें पैसा कहाँ से देगा।

नाम शालिनी जिसका मतलब संकोच से जुड़ा है लेकिन महोदया को ऐसा बोलने में थोड़ा सा भी संकोच न हुआ और न ही शालिनी साहिबा ने थोड़ी सी शालीनता दिखाई।

मनबढ़ लेखपाल ने काटा फोन और कहा- SDM देंगे जवाब

इस मामले में जब डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने फोन से बात की तो उन्होंने कहा मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकती, आप SDM साहब से पूछ लीजिये ऐसा कहते हुए साहिबा ने फोन काट दिया।

नायब तहसीलदार को मिली जांच

फिर डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने SDM बांसी से फोन पर इस विषय मे उनसे पूछा तो उन्होंने बहुत कुछ न कहते हुए बोले कि यह आडियो वायरल करने वाला बदमाशी कर दिया है और अंत मे यह कहते हुए फोन काट दिया कि उक्त मामले की जाँच नायाब तहसीलदार को सौंपी गया है लेकिन अब क्या मामले में लेखपाल शालिनी दोषी है या फिर वायरल ऑडियो का कुछ और रहस्य है, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

 










संबंधित समाचार