सिद्धार्थनगर: उसका बाजार में राम वन गमन और केवट संवाद का सजीव मंचन, भाव विभोर हुए दर्शक

डीएन ब्यूरो

सिद्धार्थनगर जनपद के उसका बाजार में शुक्रवार को राम वन गमन और केवट संवाद का सजीव मंचन किया गया। इस मौके पर उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो उठे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राम वन गमन और केवट संवाद का सजीव मंचन
राम वन गमन और केवट संवाद का सजीव मंचन


उसका बाजार (सिद्धार्थनगर): जनपद के उसका बाजार कस्बा में स्थित श्री पयोहरी आश्रम उसका राजा के तत्वावधान में चल रही रामलीला में शुक्रवार को निषादराज राम मिलन, केवट संवाद, सुमंत्र का वापस जाना, दशरथ विलाप, श्रवण कुमार कथा, दशरथ स्वर्ग प्रस्थान, कैकेई भरत संवाद का सजीव मंचन हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामलीला की शुरुआत निषादराज की श्रीराम से मिलन लीला से हुई। इस प्रसंग में राम निषादराज से कहते हैं कि आप अब वापस चले जाइये और राज्य की सीमा  की रक्षा कीजिए। इसके बाद केवट संवाद लीला हुई। 

इस प्रसंग में जब भगवान राम नदी पार करने के लिए केवट से आग्रह करते हैं कि वह उन्हें नदी पार करा दे, तब केवट राम से कहते हैं कि पहले वह आपके पांव पखारेंगे, फिर नौका से नदी पार करायेंगे। इसके बाद भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को केवट नदी पार कराते हैं। 

कार्यक्रम के आयोजक और मंदिर के महंथ लाल बहादुर दास, पुजारी  रमाकांत ,रिंकू वर्मा, शशि भूषण दूबे, राहुल दूबे, राजनाथ सिंह, आशीष अग्रहरि आदि रहे।










संबंधित समाचार