सिद्धार्थनगर जिले की जनता को भी हमसफ़र की सौगात
गौतमबुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर को देश की राजधानी से जोड़ने के लिये हमसफ़र ट्रेन का सपना पूरा हो गया है। पूरी खबर..
सिद्धार्थनगर: हमसफ़र के नाम पर अभी तक जिले से केवल मुम्बई और लखनऊ तक सफ़र करने के लिए ही ट्रेन की सुविधा थी, लेकिन अब गौतमबुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर को देश की राजधानी से जोड़ने के लिये हमसफ़र ट्रेन का सपना पूरा हो गया है। जिले को दिल्ली से जोड़ने वाली हमसफ़र ट्रेन को सांसद जगदाम्बिका पाल ने आज सुबह रवाना किया। हमसफ़र ट्रेन चंपारण से चलकर गोरखपुर, नौगढ़, बलरामपु,र गोंडा होते हुये दिल्ली तक जायेगी। यह ट्रेन रात 10.30 बजे नौगढ़ से चलकर सुबह दिल्ली पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान में नए पीएम का चुनाव आज, 6 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
जगदाम्बिका पाल ने कहा की प्रधानमंत्री और रेलमंत्री ने चंपारण से दिल्ली के लिए जो ट्रेन दी, उससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलेगा। जनता के साथ-साथ व्यपारियों को भी सुविधा मिलेगी। नेपाल और तराई के लोगों के लिए भी ये तोहफा किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की सौगात जनपद को दिलाने का प्रयास करता रहूंगा।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने BJP की महिला सांसदों से मुलाकात कर कुपोषण दूर करने पर मांगे सुझाव