सिद्धार्थनगर: बैनामा कराई जमीन पर नहीं मिला कब्जा, जान से मारने की धमकी, थाना दिवस में पीड़ित ने लगाई गुहार

सिद्धार्थनगर जनपद में थाना दिवस में बैनामा कराई ज़मीन पर क़ब्ज़ा दिलाने के लिए पीड़ित ने गुहार लगाई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

Updated : 25 November 2023, 3:36 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: उसका बाज़ार में थाना दिवस के मौके पर एक बैनामा सुदा व्यक्ति ने ज़मीन पर क़ब्ज़ा दिलाने की अधिकारियों से गुहार लगाई है।  पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रभारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले को जाँच के लिये कानूनगो को भेज दिया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला उसका बाज़ार के गंगाधरपुर निवासी दामोदर सिंह से जुड़ा हैं। शिकायतकर्ता दामोदर सिंह के अनुसार उसने 3 महीने पहले 5.5 बीघा ज़मीन का अपनी पत्नी सुधा बाला सिंह के नाम पर बैनामा कराया था, जिसकी ख़ारिज दाखिल भी हो गया हैं। 

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसी रकबे के सह खातेदार हरेंद्र सिंह पुत्र चन्द्रबदन सिंह, अर्चना सिंह पत्नी जितेंद्र सिंह एवं जितेंद्र सिंह पुत्र गण संदीप, सुदीप के द्वारा खेत बोने जाने पर उन्हें धमकाया जा रहा हैं और जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। पीड़ित ने थाना दिवस में मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। 

थाना अध्यक्ष सतेंद्र कुंवर ने बताया कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया हैं और जाँच के लिए कानूनगो को भेज दिया गया हैं। मामले का जल्द से जल्द निस्तारण हो जाएगा। 

थाना दिवस के मौके पर हल्के के तमाम शिकायतकर्ता,  सभी हलकों के लेखपाल एवं पुलिस बल थाना परिसर में उपस्थित रहे।

Published : 
  • 25 November 2023, 3:36 PM IST

Related News

No related posts found.