Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, मतगणना स्थलों को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, मतगणना स्थलों को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट

सिद्धार्थनगर: लोकसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही समय बचा है। देश में हर जगह चुनावी सरगर्मियां जोरो पर है। ऐसे में जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। सही और न्यायपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन से किसी भी तरह की चूक न होने पाए इसको लेकर जिला मिशनरी सक्रिय हो गयी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने मतगणना स्थल नवीन मंडी स्थल का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: रायबरेली से कौन कांग्रेसी लड़ेगा लोक सभा चुनाव? 

जिलाधिकारी ने मंडी स्थल में जिले के पांचों विधानसभा बूथों और स्ट्रांग रूम का गहनता से निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को विधानसभावार मतगणना स्थल के रख रखाव, साफ सफाई और अन्य सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। 

डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव पूरी ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने में प्रशासन सक्रिय है।

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखा पत्र,जानिए क्या कहा 

उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और अराजक तत्वों खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

Exit mobile version