सिद्धार्थनगर: गंदगी भगाने के लिये जागरूकता अभियान, तय समय में ग्राम पंचायत को ओडीएफ बनाने के संकल्प

डीएन संवाददाता

विकास खंड बढ़नी में लोगों को खुले में शौच मुक्त के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रमीणों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। ग्राम पंचायत को समय सीमा के भीतर ओडीएफ बनाने के संकल्प भी लिया गया। पूरी खबर..

ग्रामीणों को जानकारी देते ग्राम पंचायत सचिव
ग्रामीणों को जानकारी देते ग्राम पंचायत सचिव


सिद्धार्थनगर: विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत कल्याण नगर (हृदयनगर) में ग्राम पंचायत सचिव अभिनव ओझा ने खुले में शौच मुक्त अभियान (ओडीएफ) के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों समेत प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस मौके पर ग्रमीणों को सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिये मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी गयी। ग्राम पंचायत को तय समय में ओडीएफ करने के लिये संकल्प दिलाया गया। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव ने सीएलटीएस विधी द्वारा खुले में शौच मुक्त करने के लिये ग्राम वासियों को मानचित्र बनाकर मानव मल से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गाँव हो या शहर बाहर शौच करने से देश ही नहीं बल्कि हमारा स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है। इसी कारण सर्वाधिक लोग दूषित जल से होने वाली बीमारियों से पीड़ित हैं।

उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष भारी संख्या में लोग डायरिया से पीड़ित होते हैं, डायरिया की वजह प्रदूषित जल और गंदगी ही है और यह गंदगी खुले में शौच के कारण पैदा होती है। उन्होंने कहा कि खुले में पड़े हुए मल से न केवल भू-जल प्रदूषित होता है बल्कि कृषि उत्पाद भी इस प्रदूषण से अछूते नहीं रहते। यही मल डायरिया, हैजा, टाइफाइड जैसी घातक बीमारियों के कीटाणुओं को भी फैलाता है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजय कुमार, पंचायत सचिव अभिनव ओझा, एडीओ प शम्भुनाथ, आशा, आंगनवाड़ी , सफाई कर्मी तथा भारी संख्या में ग्रामीण  उपस्थित रहे।
 










संबंधित समाचार