सिद्धार्थनगर: बाजार में प्लास्टिक के अंडे मिलने से मचा हड़कंप

डीएन संवाददाता

अंडों को अक्सर सेहत के लिये अच्छा माना जाता है और इसलिये कहा गया है- संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे... लेकिन अब जिस तरह का मामला सामने आया है, उसको देखते हुए अंडे खाने से पहले आपको कई बार सोचना होगा। सिद्धार्थनगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पूरी खबर..

प्लास्टिक के अंडों के साथ हकीकुल्लाह
प्लास्टिक के अंडों के साथ हकीकुल्लाह


सिद्धार्थनगर: बाजार में मिलावटी वस्तुओं का चलन काफी पुराना औऱ खतरनाक है। हाल ही में बाजार में चाइनीज अंडों के आने की खबरों से कोहराम मचा हुआ था लेकिन अब इसी कड़ी में एक और नया हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। गौरा बाजार से खरीदे गये अंडों मे प्लास्टिक का अंडे मिलने की बात सामने आयी। इस वाकये के बाद यहां हर कोई हैरान है।

 

 

जानकारी के मुताबिक हकीकुल्लाह नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने गौरा बाजार से एक कैरट अंडे खरीदे थे। जब उन्होंने अंडे देखे तो उसमें उन्हें प्लास्टिक होने का अंदेशा हुआ, जिसके बाद उन्होंने अंडे को फोड़ा को उनका शक सही साबित हुआ। अंडों में भारी मात्रा में प्लास्टिक मिला, जिसके बाद में उन्होंने दुकानदार से शिकायत की। दुकानदार को भी ये माजरा समझ में नहीं आया।

 

 

इस मामले के सामने आने के बाद सभी लोग इस बात को सोचने को मजबूर है कि आखिर इस तरह का व्यापार किसकी शह पर हो रहा है? आखिर यह चाइनीज प्लास्टिक का अंडा आया कहां से?
 










संबंधित समाचार