सिद्धार्थनगर: नियमों को ताक पर रखकर चल रहे डग्गामार वाहन, Over Loading दे रहीं है हादसे को न्योता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद नियमों को ताक पर रखकर चल रहे डग्गामार वाहन। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद नियमों को ताक पर रखकर चल रहे डग्गामार वाहन।बिना परमिशन के अनलिमिटेड सवारी भरपूर लोडिंग के साथ दूसरे प्रदेशों तक बसे चलाई जा रही हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये बसे बिना किसी रोक तोक के इटवा डुमरियागंज और बासी से लेकर मुंबई दिल्ली पुणे हैदराबाद तक नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही हैं। बड़ा सवाल ये है कि स्थानीय प्रशासन पुलिस व आरटीओ कि नहीं पड़ रही इन पर नजर नहीं पड़ रही या आंखे मूंद रखी हैं।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: सड़क हादसों पर रोक के लिये सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित, यातायात नियमों के पालन की शपथ
सूत्रों की माने तो पैसे के बल पर यहां से दिल्ली मुंबई पुणे हैदराबाद तक चल रही बसें। ये बसें स्थानीय दलालों के सहयोग से भरी जाती है और सवारियां से मोटीरकम वसूली जाती हैं।
प्रदेश में सड़क हादसो को ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं, ऐसे में इन बसो में ओवर लोडिंग किसी बड़े हादसे को न्योता देती दे रहीं हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Safety Drive: महराजगंज में यातायात नियमों के उल्लंघन पर गुलाब के फूल, जानिये इस खास ड्राइव के बारे में