सिद्धार्थनगर: नियमों को ताक पर रखकर चल रहे डग्गामार वाहन, Over Loading दे रहीं है हादसे को न्योता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद नियमों को ताक पर रखकर चल रहे डग्गामार वाहन। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2024, 11:08 AM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद नियमों को ताक पर रखकर चल रहे डग्गामार वाहन।बिना परमिशन के अनलिमिटेड सवारी भरपूर लोडिंग के साथ दूसरे प्रदेशों तक बसे चलाई जा रही हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये बसे बिना किसी रोक तोक के इटवा डुमरियागंज और बासी से लेकर मुंबई दिल्ली पुणे हैदराबाद तक नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही हैं। बड़ा सवाल ये है कि स्थानीय प्रशासन पुलिस व आरटीओ कि नहीं पड़ रही इन पर नजर नहीं पड़ रही या आंखे मूंद रखी हैं।  

सूत्रों की माने तो पैसे के बल पर यहां से दिल्ली मुंबई पुणे हैदराबाद तक चल रही बसें। ये बसें स्थानीय दलालों के सहयोग से भरी जाती है और सवारियां से मोटीरकम वसूली जाती हैं।  

प्रदेश में सड़क हादसो को ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं, ऐसे में इन बसो में ओवर लोडिंग किसी बड़े हादसे को न्योता देती दे रहीं हैं।