

सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर तकियवा गांव में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। टायर फटने से तेज गति बोलेरो पलट गया जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सिद्धार्थनगर: इटवा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर तकियवा गांव में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। बोलेरो से जा रहे गाड़ी का टायर फटने से बोलेरो पलट गई। इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
इस हादसे में मारे गये दोनो लोग शोहरतगढ़ और ढेबरूवा क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है।
यह घटना कैसे हुई इसकी जांच अभी जारी है। पुलिस ने घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
No related posts found.