‘संघमित्रा’ के लिए मारधाड़ सीख रहीं श्रुति

अभिनेत्री श्रुति हासन ने फिल्मकार सुंदर सी के बड़े बजट की तमिल ऐतिहासिक फिल्म ‘संघमित्रा’ के लिए मारधाड़ सीखना शुरू कर दिया है।

Updated : 6 April 2017, 5:46 PM IST
google-preferred

चेन्नई:  अभिनेत्री श्रुति हासन ने फिल्मकार सुंदर सी के बड़े बजट की तमिल ऐतिहासिक फिल्म 'संघमित्रा' के लिए मारधाड़ सीखना शुरू कर दिया है।

श्रुति ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, "और यह शुरू। 'संघमित्रा' के लिए लड़ाई प्रशिक्षण।" उन्होंने ट्वीट के साथ एक प्रशिक्षण वीडियो भी साझा की। 

यह भी पढ़ें: श्रुति हासन: सिनेमा ने मुझे मजबूत बनाया है

फिल्म में आर्य और जयराम रवि प्रमुख भूमिका में हैं। यह 150 करोड़ रुपये के बजट में तैयार होगी।  तमिल फिल्म 'एसआई3' की सफलता का स्वाद चख रहीं श्रुति मई से 'संघमित्रा' की शूटिंग शुरू कर देंगी।

यह भी पढ़ें: आलिया की मुरीद हैं अक्षरा हासन..

श्रुति के करीबी सूत्र ने बताया, "यह अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी। वह बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि यह भूमिका उन्हें कुछ ऐसा प्रयास करने का अवसर देगी, जो उन्होंने इससे पहले नहीं किया।"

फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान देंगे।  (आईएएनएस)

Published : 
  • 6 April 2017, 5:46 PM IST

Related News

No related posts found.