

हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी थाना क्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने एक मंदिर परिसर में जाकर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली।पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीगंगानगर: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी थाना क्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने एक मंदिर परिसर में जाकर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी सीआई सुभाषचंद्र कच्छावा को सुबह घटना की सूचना मिलने पर दलबल सहित मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी के अनुसार मृतकों की पहचान टिब्बी के वार्ड नंबर 12 की निवासी निर्मला (22) और वार्ड नंबर 15 निवासी सुभाष मेघवाल (24) के रूप में हुई। दोनों मंगलवार-बुधवार की रात को किसी समय अपने अपने घरों से गायब हो गए।
बुधवार सुबह श्मशान घाट और सोसाइटी भवन के पीछे भोमिया जी मंदिर परिसर में लोगों ने इन दोनों को मृत पड़े देखा। पास में कीटनाशक दवा की बोतल पड़ी थी। (वार्ता)
No related posts found.