श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आफताब पूनावाला को 24 फरवरी को सत्र अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा
दिल्ली की एक अदालत ने महरौली हत्याकांड़ की सुनवाई की कार्यवाही शुरू करने के लिए इसे मंगलवार को एक सत्र न्यायालय के पास भेज दिया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने महरौली हत्याकांड़ की सुनवाई की कार्यवाही शुरू करने के लिए इसे मंगलवार को एक सत्र न्यायालय के पास भेज दिया।
अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर का गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को 24 फरवरी को एक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस के कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज मामले में कार्यवाही पर रोक, जानिये हाई कोर्ट का पूरा फैसला
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने कहा, “दस्तावेजों की जांच पूरी हो गई है... भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) विशेष रूप से सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है। तदनुसार, आरोपी को 24 फरवरी को दोपहर दो बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें |
बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय की अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं होने का फैसला वापस लिया