Shraddha Murder case: श्रद्धा हत्याकांड में आफताब का होगा नार्को टेस्ट, पुलिस को मिली आरोपी की पांच दिन की कस्टडी

डीएन संवाददाता

राजधानी दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत बढ़ा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी की आफताब की पुलिस कस्टडी बढ़ी
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी की आफताब की पुलिस कस्टडी बढ़ी


नई दिल्ली: दिल दहलाने वाले राजधानी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया। साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की पुलिस हिरासत बढ़ा दी है। श्रद्धा के हत्यारे आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। दिल्ली पुलिस को इस मामले में आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत मिल गई है।

पेशी से हत्यारोपी आफताब के विरोध में वकीलों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। हत्यारोपी आफताब को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। 

पुलिस ने अदालत को बताया कि वह जांच के लिए आरोपित को उत्तराखंड और हिमाचल ले जाएगी।

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्कों टेस्ट कराने की अनुमति मिल गई है। नार्को टेस्ट के लिये आरोपी की स्वीकृति जरूरी होती है, जिसके लिये श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब अब तैयार हो गया है। 










संबंधित समाचार