जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में मेजर और जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गये। वहीं शोपियां एनकाउंटर में आर्मी के एक मेजर और एक जवान शहीद हो गये हैं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गये। वहीं शोपियां में पुलिस ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। शोपियां एनकाउंटर में आर्मी के एक मेजर और एक जवान शहीद हो गये हैं। वहीं, एक जवान बुरी तरह से जख्मी हुए हैं जिनका इलाज वहां के नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी सेक्टर में पाक के सीजफायर उल्लंघन से एक जवान शहीद
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिरया, दो जवान जख्मी
आर्मी को तब बड़ी कामयाबी मिली थी जब उसने पुलवामा में लश्कर के कश्मीर चीफ अबु दुजाना को मार गिराया था। खबरों की माने तो दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में इमाम साहब इलाके के एक गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और दो जवानों के जख्मी हो गये हैं जिनका इलाज श्रीनगर मिलिट्री बेस हॉस्पिटल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: अनंतनाग: अमरनाथ यात्रियों पर हमले में शामिल 3 आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार और विस्फोटक बरामद
बताया जा रहा है कि बुधवार तकरीबन रात 2:30 बजे पुलिस को पता चला कि मातृबुग गांव में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। उसके बाद आर्मी के जवान मौके पर वहां पहुंच गये। उसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में ही एक मेजर समेत दो जवान जख्मी हो गए।