

लखनऊ में आयोजित हो रहे सपा के ओबीसी महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के महासम्मेलन के दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया। वकील की ड्रेस में आये एक शख्स ने सोमवार दोपहर को स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फैंका। घटना से एक बार मौके पर हड़कंप मच गया। हमलावर को भीड़ ने पकड़ा और जमकर पिटाई कर डाली।
पुलिस के मुताबिक आरोपी हमलावर युवक वकील की वेशभूषा में इस सम्मेलन में पहुंचा था। उसको पुलिस ने कार्यकर्ताओं से बचाकर अपनी कस्टडी में लिया है।
युवक का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। पुलिस कस्टडी में उसने कहा कि हम पूजा-पाठ करने वाले हैं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी युवक से पुलिस की पूछताछ जारी है।
No related posts found.