हिमाचल प्रदेश में चौंकाने वाला मामला, स्कूटी के VIP नंबर के लिये करोड़ों की बोली

हिमाचल प्रदेश में एक चौंकाने वाले मामले में कोटखाई में एक स्कूटी का वीआईपी नंबर लेने के लिए 1.12 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 February 2023, 4:09 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक चौंकाने वाले मामले में कोटखाई में एक स्कूटी का वीआईपी नंबर लेने के लिए 1.12 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई।

मामला शिमला जिले के तहत कोटखाई का है। पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण को एक स्कूटी के विशिष्ट पंजीकरण संख्या (एचपी 99-9999) के लिए 1.12 करोड़ रुपये की ऑनलाइन बोली प्राप्त हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बोली के लिए आरक्षित मूल्य 1000 रुपये था और विशिष्ट पंजीकरण नंबर के लिये 26 लोग बोली लगा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक सर्वाधिक ऑनलाइन बोली 1,12,15,500 की प्राप्त हुई है।

इस नंबर के लिये बोली लगाने की प्रक्रिया शुक्रवार को थम जाएगी।

सबसे ऊंची बोली लगाने वाले का विवरण अभी ज्ञात नहीं है और यदि वह पैसे जमा नहीं करता है तो नंबर दूसरे बोली लगाने वाले के पास चला जाएगा।

अधिकारियों ने हालांकि प्रतियोगियों को बाहर करने के लिए बोली लगाने वाले पर दबाव की रणनीति से इंकार नहीं किया और कहा कि बोली लगाने का पैसा जमा नहीं होने की स्थिति में जुर्माना लगाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, “हम ऐसी स्थिति को रोकने के लिए बोली लगाते समय उस रकम का 30 प्रतिशत जमा करने के लिए एक खंड जोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं, और पूरी राशि जमा नहीं करने की स्थिति में उसे जब्त कर लिया जाएगा।”

एक स्कूटी की कीमत आम तौर पर 70,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये के बीच होती है। पहाड़ी राज्य के कुछ हिस्सों में यह काफी उपयोगी वाहन माना जाता है।

Published : 
  • 17 February 2023, 4:09 PM IST

Related News

No related posts found.