बिहार में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से 20 लाख रुपये लूटे, गार्ड को जख्मी करके फरार, जानिये पूरा अपडेट

बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना अंतर्गत अंबा कला हाई स्कूल परिसर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से लुटेरों ने बृहस्पतिवार को 20 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2023, 3:17 PM IST
google-preferred

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना अंतर्गत अंबा कला हाई स्कूल परिसर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से लुटेरों ने बृहस्पतिवार को 20 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक शाखा का निरीक्षण किया और बैंक कर्मियों से पूछताछ की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि वारदात के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

अधिकारी के अनुसार लुटेरों के हमले में जख्मी बैंक गार्ड को इलाज के लिए पिपराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच लुटेरों ने बैंक शाखा परिसर में पहुंचते ही गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मेन गेट पर तैनात गार्ड जख्मी हो गया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद अपराधियों ने बैंक शाखा के अंदर घुसकर हथियार के बल पर सभी कर्मियों को धमकाया और बैंक शाखा से 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

Published : 
  • 22 June 2023, 3:17 PM IST

Related News

No related posts found.