

अमृतसर में मंदिर के बाहर धरना दे रहे शिवसेना नेता को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमृतसर: अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या दी गई। सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। इसी दौरान किसी ने उनको गोली मार दी गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। पहले उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी लेकिन बाद में उनकी मौक हो गई।
सुधीर सूरी को गोली मारने की सूचना के बाद पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी। बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले कुछ समय से सुधरी सूरी पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी। पुलिस ने भी पिछले महीने कुछ गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने ही इसका खुलासा किया था।
No related posts found.