शिरडी में साईं बाबा के प्रकट होने का चमत्कार.. भक्तों में खुशी की लहर दौड़ी

साईं बाबा के चमत्कार के किस्सों से तो इतिहास भरा हुआ है लेकिन अब इसमें एक और नया अध्याय जुड़ गया है। साईं बाबा के कुछ खुशनसीब भक्तों ने शिरड़ी के साईं बाबा मंदिर की दीवार में साई बाबा के साक्षात दर्शन किये, जिसके बाद यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2018, 2:19 PM IST
google-preferred

शिरडी: शिरडी में साईं बाबा के चमत्कार के अक्सर कई किस्से सुनते में आते हैं। अब इसी कड़ी में शिरडी से साई बाबा के चमत्कार का एक मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि भक्तों को यहां साईं के साक्षात दर्शन हुए हैं। इसके बाद भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

भक्तों का कहना है कि उन लोगों ने द्वारका माई मंदिर की दीवार पर साईं बाबा को अचानक से प्रकट होते देखा है। जैसे ही बाबा के साक्षात प्रकट होने की खबर लोगों तक पहुंची वैसे ही यहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बता दें कि यह मामला बुधवार की रात का है। 

इस दौरान यहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि साईं बाबा की तस्वीर तकरीबन 3 घंटे तक दीवार पर दिखाई दी। दीवार पर उनकी फोटो बिल्कुल वैसे ही दिख रही थी जैसे आमतौर पर दिखती है। 

वहीं इस बारे में साईं ट्रस्ट के संजय साईं नाथ का कहना है ये भक्तों का अनुभव है कि उन्हें उनके साक्षात दर्शन हुए हैं। भक्तों को यहां हमेशा उनके प्रकट होने का एहसास होता है। 

Published : 

No related posts found.