

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपनी मां की सर्जरी के बाद उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए बृहस्पतिवार को प्रशंसकों से प्रार्थना करने की अपील की।
मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपनी मां की सर्जरी के बाद उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए बृहस्पतिवार को प्रशंसकों से प्रार्थना करने की अपील की।
शिल्पा ने यहां मुंबई के नानावती अस्पताल से अपनी मां सुनंदा शेट्टी और उनके चिकित्सक की एक तस्वीर भी साझा की।
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि पिछले कुछ दिन उनके और उनके परिवार के लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, ‘‘ मां को सर्जरी से गुजरते हुए देखना किसी भी बच्चे के लिए कभी आसान नहीं होता। लेकिन, अगर कुछ ऐसा है जो मैं अपनी मां से अनुकरण करना चाहती हूं, तो वह उनकी हिम्मत और चुनौतियों से जूझने की उनकी क्षमता है। पिछले कुछ दिन हमारे परिवार के लिए बेहद उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। लेकिन, मेरे हीरो और मेरे हीरो के हीरो ने हमें बचा लिया! ’’
हालांकि, शिल्पा ने अपनी मां की सर्जरी के विवरण का खुलासा नहीं किया है।
No related posts found.